Saturday, March 19, 2016

तू हवा है तो कर ले अपने हवाले मुझको,

तू हवा है तो कर ले अपने हवाले मुझको,
इससे पहले की कोई और बहा ले मुझको,
आइना बन के गुजारी है जिंदगी मैंने,
टूट जाऊंगा बिखरने से बचा ले मुझको,

जो आज कर गयी घायल वो हवा कौन सी है,
जो दर्द-ए-दिल करे सही वो दवा कौन सी है,
तुमने इस दिल को गिरफ्तार आज कर तो लिया,
अब जरा ये तो बता दो की दफा कौन सी है,

सोचता था मैं कि तुम गिर के संभल जाओगे,
रौशनी बन के अंधेरों को निगल जाओगे,
न तो मौसम थे न हालात न तारीख न दिन,
किसे पता था कि तुम ऐसे बदल जाओगे,

कवि: विष्णु सक्सेना

जो हम पर गुजरी है, जाना तुम्हे बताये क्या...


जो हम पर गुजरी है, जाना तुम्हे बताये क्या?
ये दिल तो टूट गया है, हम भी टूट जाएं क्या?
चिराग होने की मिलती हैं ये सजाएं क्या?
बुझा के मानेगी हमको भी ये हवाएँ क्या?
हमारे चारों तरफ हादसे हुए लेकिन, हमें बचाती हैं माँ बाप की दुआएं क्या?
तुम्हारे बाद सफर में कोई मजा ना रहा, हर एक मोड़ पर सोचा की लौट जाएँ क्या?
हमारे चेहरे के दागों पर तंज करते हो, हमारे पास भी है आइना, दिखाएँ क्या?
न टीस है न कसक है न आह है दिल में, चली गयी हैं हवेली से खादिमाएं क्या?
हमें लिबास भी सादा पसंद है निकहत , जो दिल ही बुझ गया, बाहर से जगमगाएँ क्या?

Beautiful lines from Dr. Naseem Nikhat..

Sunday, March 6, 2016

तुम्हे किसने कहा था तुम मुझे चाहो बताओ तो

तुम्हे किसने कहा था तुम मुझे चाहो बताओ तो,
जो दम भरते हो चाहत का तो फिर उसको निभाओ तो,
दिए जाते हो ये धमकी की गया तो फिर ना आऊंगा,
कहा से आओगे पहले मेरी दुनिया से जाओ तो,
मेरी चाहत भी है तुमको और अपना घर भी प्यारा है,
निपट लूँगा मै हर गम से तुम अपना घर बचाओ तो,
तुम्हारे सच की सच्चाई पर मैं कुर्बान हो जाऊ,
पर अपना सच बयां करने की तुम हिम्मत जुटाओ तो,
फकत इन बद्दुवाओं से  बुरा मेरा कहाँ होगा,
मुझे बर्बाद करने का जरा बीड़ा उठाओ तो,
तुम्हे किसने कहा था तुम मुझे चाहो बताओ तो,
जो दम भरते हो चाहत का तो फिर उसको निभाओ तो,

Beautiful Ghazals from Dipti Mishra(Madhwan's mother in Tanu weds Manu)...

वो नहीं मेरा मगर उससे मोहब्बत है तो है

वो नहीं मेरा मगर उससे मोहब्बत है तो है,
ये अगर रस्मों रिवाजों से बगावत है तो है,
सच को मैने सच कहा जब कह दिया तो कह दिया,
अब जमाने की नजर में ये हिमकत है तो है,
जल गया परवाना गर तो क्या खता है शम्मा की,
रात भर जलना जलाना उसकी किस्मत है तो है,
दोस्त बन कर दुश्मनों सा वो सताता है मुझे,
फिर भी उस जालिम पर मरना अपनी फितरत है तो है,
दुर थे और दुर है हरदम जमीन ओ आसमान,
दुरियो के बाद भी दोनो मे कुर्बत(समीपता) है तो है,
वो नही मेरा मगर उससे मोहब्बत है तो है,

Beautiful Ghazals from Dipti Mishra(Madhwan's mother in Tanu weds Manu)...