Wednesday, February 9, 2022

मन पर विजय हम पा सकें

मन पर विजय हम पा सकें सुख शांति जग में ला सकें

मन पर विजय हम पा सकें सुख शांति जग में ला सकें

सबके हृदय में प्रेम हो हम दीप ऐसा जला सकें

मन पर विजय हम पा सकें सुख शांति जग में ला सकें

सबके हृदय में प्रेम हो हम दीप ऐसा जला सकें

है ये प्रार्थना मेरे दाता.. है ये प्रार्थना मेरे दाता

आ.... आ....

 

सबका भला  हम कर सकें बस ये हमारा कर्म हो

सबका भला  हम कर सकें बस ये हमारा कर्म हो

जग में दुखी ना  रहे कोई मानव की सेवा धर्म हो

जग में दुखी ना  रहे कोई मानव की सेवा धर्म हो

सबके लबों पे रहे हंसी हम गीत ऐसा गा सकें

सबके हृदय में प्रेम हो हम दीप ऐसा जला सकें

मन पर विजय हम पा सकें सुख शांति जग में ला सकें

सबके हृदय में प्रेम हो हम दीप ऐसा जला सकें

है ये प्रार्थना मेरे दाता.. है ये प्रार्थना मेरे दाता

आ.... आ....

 

अन्याय से लड़ते रहें हम न्याय को सम्मान दें

अन्याय से लड़ते रहें हम न्याय को सम्मान दें

हम सत्य पथ  पर डटे रहें और सद्गुणों को मान दें

हम सत्य पथ  पर डटे रहें और सद्गुणों को मान दें

नफरत का बादल छंट सके उजियारा ऐसा ला सकें

सबके हृदय में प्रेम हो हम दीप ऐसा जला सकें

मन पर विजय हम पा सकें सुख शांति जग में ला सकें

सबके हृदय में प्रेम हो हम दीप ऐसा जला सकें

है ये प्रार्थना मेरे दाता.. है ये प्रार्थना मेरे दाता

आ.... आ....

 

मन में अटल विश्वास हो अंतर में तेरा प्रकाश हो

मन में अटल विश्वास हो अंतर में तेरा प्रकाश हो

तुम दूर हो या पास हो दाता हमारी आस हो

तुम दूर हो या पास हो दाता हमारी आस हो

हमें ज्ञान दो इतना प्रभु जीवन जो अमर बना सकें

सबके हृदय में प्रेम हो हम दीप ऐसा जला सकें

मन पर विजय हम पा सकें सुख शांति जग में ला सकें

सबके हृदय में प्रेम हो हम दीप ऐसा जला सकें

है ये प्रार्थना मेरे दाता.. है ये प्रार्थना मेरे दाता

आ.... आ....

 

जिंदा रहे इंसानियत और प्रेम की गंगा बहे

जिंदा रहे इंसानियत और प्रेम की गंगा बहे

जग एक ही परिवार है सब एक स्वर मे यही कहे

जग एक ही परिवार है सब एक स्वर मे यही कहे

खिले फूल मन में प्यार की जग को वो बाग बना सकें

सबके हृदय में प्रेम हो हम दीप ऐसा जला सकें

मन पर विजय हम पा सकें सुख शांति जग में ला सकें

सबके हृदय में प्रेम हो हम दीप ऐसा जला सकें

है ये प्रार्थना मेरे दाता.. है ये प्रार्थना मेरे दाता

आ.... आ....


No comments:

Post a Comment