तुम्हे किसने कहा था तुम मुझे चाहो बताओ तो,
जो दम भरते हो चाहत का तो फिर उसको निभाओ तो,
दिए जाते हो ये धमकी की गया तो फिर ना आऊंगा,
कहा से आओगे पहले मेरी दुनिया से जाओ तो,
मेरी चाहत भी है तुमको और अपना घर भी प्यारा है,
निपट लूँगा मै हर गम से तुम अपना घर बचाओ तो,
तुम्हारे सच की सच्चाई पर मैं कुर्बान हो जाऊ,
पर अपना सच बयां करने की तुम हिम्मत जुटाओ तो,
फकत इन बद्दुवाओं से बुरा मेरा कहाँ होगा,
मुझे बर्बाद करने का जरा बीड़ा उठाओ तो,
तुम्हे किसने कहा था तुम मुझे चाहो बताओ तो,
जो दम भरते हो चाहत का तो फिर उसको निभाओ तो,
Beautiful Ghazals from Dipti Mishra(Madhwan's mother in Tanu weds Manu)...
जो दम भरते हो चाहत का तो फिर उसको निभाओ तो,
दिए जाते हो ये धमकी की गया तो फिर ना आऊंगा,
कहा से आओगे पहले मेरी दुनिया से जाओ तो,
मेरी चाहत भी है तुमको और अपना घर भी प्यारा है,
निपट लूँगा मै हर गम से तुम अपना घर बचाओ तो,
तुम्हारे सच की सच्चाई पर मैं कुर्बान हो जाऊ,
पर अपना सच बयां करने की तुम हिम्मत जुटाओ तो,
फकत इन बद्दुवाओं से बुरा मेरा कहाँ होगा,
मुझे बर्बाद करने का जरा बीड़ा उठाओ तो,
तुम्हे किसने कहा था तुम मुझे चाहो बताओ तो,
जो दम भरते हो चाहत का तो फिर उसको निभाओ तो,
Beautiful Ghazals from Dipti Mishra(Madhwan's mother in Tanu weds Manu)...
No comments:
Post a Comment